- Advertisement -spot_img
7.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

मार्ग किए सील…

Must read

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत गोलवां से एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने मुख्य मार्गों से उक्त पंचायत क्षेत्र को जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। बता दें उक्त पंचायत का करीव 26 बर्षीय युवक अतुल अपने पिता के साथ दिल्ली में रहता था, जोकि गत 8 मई को पिता के साथ एक टैक्सी में दिल्ली से घर आया था। जहां वो दोनों होम क्वारंटीन पर चल रहे थे। गत करीब तीन दिन पूर्व अतुल को स्वास्थ्य परेशानी होने लगी जिस पर उसने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही तुरंत स्वास्थ्य विभाग ने अतुल के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे। जिसकी रिपोर्ट गत शाम आई जिसमे अतुल कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आई एम्बुलेंस में अतुल को बैजनाथ स्थित सेंटर ले जाया गया। वहीं परिवार वालों के भी सैंपल लेने की प्रक्रिया चल रही है।

http://eepurl.com/g0Ryzj एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

वहीं बीएमओ फतेहपुर आरके मैहता ने बताया उक्त यवक जब से दिल्ली से लौटा है तब से ही वो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में था। बताया युवक को खांसी-बुखार के लक्षण होने पर उसका सैंपल भेजा गया था जोकि कोरोना पॉजिटिव आया है। बताया फिलहाल परिवार के सैंपल नही लिए गए हैं जल्द ही वो लेकर जांच को भेजे जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बो घबराएं नहीं बल्कि एतिहात बरतें। कहा जो लोग बाहरी राज्यों से अपने घर आये हैं वो खुद होम क्वारंटीन का पालन करते हुए हल्के से लक्षण आने पर तुरंत विभाग व प्रशासन से संपर्क करें ताकि समय रहते जांच हो पाए। वही बीते दिन आरोग्य सेतु एप पर कोविड 19 संक्रमण व्यक्ति के आसपास होने की पोस्ट भी वायरल होती रही। जिस कारण लोगों में पूरा दिन चर्चा रही कि कौन व्यक्ति कोविड 19 संक्रमित होगा। लेकिन इसकी तस्वीर देर शाम साफ हो गई ।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: