5 किलोमीटर पैदल चलकर सैकड़ों लोगों का किया कोरोना टीकाकरण

उमेश भारद्वाज। मंडी

कोरोना वैक्सिनेशन अभियान में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र बटवाड़ा में वेक्सिनेशन करने गई स्पेशल वेक्सीनेशन टीम ने न सिर्फ अपने निहित कार्य को कुशलता से पूरा किया, बल्कि बारिश के कारण रास्ता बंद होने के बावजूद 5 किलोमीटर पैदल चल कर अति दुर्गम क्षेत्र पंजोलठ में ग्रामीणों की वैक्सिनेशन की गई।

  • स्वास्थ्य विभाग की इस 5 सदस्यीय वैक्सीनेशन टीम को सलाम
  • भूस्खलन और पेड़ गिरने से अवरुद्ध मार्ग भी तोड़ नहीं पाया टीम का हौंसला
  • स्वास्थ्य खंड रोहांडा के तहत वैक्सिनेशन के लिए स्पेशल टीम की गई थी गठितॉ
  • 300 के करीब ग्रामीणों का किया गया कोरोना टीकाकरण सफलतापूर्वक पूरा

इस वैक्सिनेशन टीम में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ओनिका शर्मा, फार्मासिस्ट जोगिंद्र राव, फिमेल हेल्थ वर्कर तुलावती व रचना व ज्योति मौजूद रहे। वैक्सिनेशन टीम ने विभागीय आदेशों की पालना करते हुए कोरोना वेक्सिनेशन के 2 दिवसीय शिविर के लिए अपना सफर गाड़ी के माध्यम से बटवाड़ा तक तय किया। इसके उपरांत अति दुर्गम क्षेत्र पंजोलठ पहुंचने के दौरान रास्ते में हुए खतरनाक लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग की परवाह न करते हुए अपने कार्य को बखूबी निभाया। टीम ने बटवाड़ा से पंजोलठ तक 5 किलोमीटर का सफर बाधाओं का सामना करते हुए पैदल तय कर पंजोलठ में स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत लगभग 300 ग्रामीणों का कोरोना टीकाकरण सफलतापूर्वक
पूरा किया।