चार भवनों को तोड़ेगा निगम, 3 दिन के अंदर टूटेंगे दो भवन, एक अनसेफ घोषित  

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

शिमला शहर के कच्ची घाटी में बीते दिनों जमीनदोज हुए भवन के बाद अब नगर निगम शिमला हरकत में आया है। कच्चीघाटी घटना के बाद मामले की जांच के लिए निगम की ओर से बनाई गई 6 सदस्य कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को सौंप दी है। सोमवार को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को सौंपी। रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी ने कच्चीघाटी क्षेत्र के 4 भवनों को तोड़ने की सिफारिश की है, जबकि रिपोर्ट में एक भवन का अनसेफ भी घोषित किया गया है। इन चार भवनों में दो भवन जमीनदोज हुई इमारत के साथ लगते हैं, जबकि दो अन्य भवन जमीनदोज हुई इमारत से निचे की ओर पड़ते है।

वहीं, कमेटी की रिपोर्ट पर अमल करते हुए अब निगम ने भी इन भवनों को तोड़ने का फैसला लिया है। निगम ने इन चार भवनों में से दो भवनों को नोटिस जारी कर दिए है। जिन्हें अगले तीन दिनों के अंदर तोड़ा जाएगा। वहीं, अन्य दो भवनों को जल्द तोड़ने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि कच्ची घाटी घटना पर जांच के लिए 6 सदस्य कमेटी बनाई गई थी, जिसमें नगर निगम रोड़ एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट के अधिशाषी अभियंता, एक्सईएन, जल निगम के एक्सईएन, भू-विज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि इस कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट निगम को सौंप दी है, जिसके बाद निगम ने कच्ची घाटी क्षेत्र में 4 भवनों को तोडऩे का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जमीनदोज हुए मकान के साथ लगते दो भवनों और उसी मकान से नीचे की तरफ को दो भवनों को तोड़ा जाना है। इसके लिए दो भवनों को नोटिस जारी कर दिया गया है। सबसे पहले ऊपर के दो भवन तोड़े जाएंगे, उसके बाद ही निचले भवनों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि रिपोर्ट में एक भवन को जांच रिपोर्ट में अनसेफ घोषित किया गया है।