सरकार बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने में पूर्णत: विफल : कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई इसमे विभिन्न मुद्दों जिसमें मुख्यत: प्रदेश व जिला की राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक परिस्थिति के साथ सांगठनिक पहलू पर भी चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के बाद जिला सचिव संजय चौहान ने किहा कि सरकार द्वारा लागू की जा रही नीतियों के कारण प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, कृषि व बागवानी का संकट बड़ा है। सरकार बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने में पूर्णत: विफल रही है। आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार कर गई है और रसोई गैस के सिलिंडर की कीमत भी 900 रुपये पार कर गई है। खाद्य तेल की कीमतों में भी भारी उछाल है और सरसों का तेल 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। बिजल, पानी, बस किराया, कूड़ा उठाने की फीस, प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य सेवाओं की दरों में भारी वृद्धि की जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सेवाओं की स्थिति चरमरा गई है तथा सरकार इनको महंगा कर निजी हाथों में सौंप रही है। सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में भर्ती पर रोक लगा रखी है तथा जो भी भर्ती की जा रही है वह ठेका, आउटसोर्स व पार्ट टाइम के आधार पर की जा रही है। कोविड19 के दौरान प्रदेश में बेरोजगारी में वृद्धि हुई है। लॉकडाउन व कोरोना कफ्र्यू के कारण रोजमर्रा मेहनत कर ध्याड़ी मजदूरी कर कमाने वाले, पर्यटन व इससे जुड़े अन्य व्यवसाय जैसे परिवहन, छोटा दुकानदार व कारोबार, तहबाजारी व अन्य कारोबार करने वाले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। सरकार ने कोविड19 के दौरान इनको कोई भी राहत देने के लिए कोई कार्य नहीं किया है। जिससे बेरोजगारी व्यापक रूप से बड़ी है। इससे जनता के रोजी रोटी का संकट बड़ा है प्रदेश सरकार कोविड19 की दूसरी लहर में इससे निपटने में पूर्ण रूप से विफल रही है तथा सरकार द्वारा किये गए आधे अधूरे इंतजाम से प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में लोग कोविड19 से संक्रमित व इससे मौते हुई।