ज्वालामुखी नाइट कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का जाकिर क्लब अम्ब टीम बनी विजेता

31 हजार विजेता व 21 हजार उपविजेता टीम को दिया गया इनाम

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी में नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 110 टीमों ने भाग लिया यह टूर्नामेंट यंग स्टार क्लब ज्वालामुखी द्वारा आयोजित किया गया। टूर्नामेंट लगभग एक महीना चला। टूर्नामेंट का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में भाजपा नेता रजनीश धवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रानीताल टीम व जाकिर क्लब अम्ब के बीच खेला गया। जिसमे रानीताल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 86 रन मारे।

दूसरी और बल्लेबाजी करने उतरी जाकिर क्लब टीम ने 6.3 ओवर में ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली और 88 रन स्कोरबोर्ड पर किये। जाकिर क्लब अम्ब ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर फाइनल मुकाबले का विजेता घोषित हुआ। वहीं सन्नी को मैन ऑफ-द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। विजेता टीम जाकिर क्लब अम्ब को भाजपा नेता व समाजसेवी रजनीश धवाला ने 31 हजार नकद व ट्राफी भेंट की, वहीं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। भाजपा नेता व समाजसेवी रजनीश धवाला ने बताया कि युवाओं द्वारा बेहतरीन खेल दिखाया गया।

उन्होंने कहा कि युवाओ को पढ़ाई के साथ खेलो में भाग लेना चाहिए इससे युवाओ का शारीरिक मानसिक विकास होता है और नशे आदि की बीमारियों से भी युवा दूर रहते हैं। खेलों में भाग लेने से युवाओं को सरकारी नौकरी में वरीयता मिलने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने यंग स्टार क्लब ज्वालामुखी का इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिये हौसलाफजाई की और विधायक रमेश धवाला द्वारा आयोजकर्ता कमेटी को 25 हजार की प्रोत्साहन राशी भी भेंट की गई।