पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में लगाया फ्री मेडिकल कैंप

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा के पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में लगाए गए मेडिकल कैंप जिसमे दिल, शुगर, व और कई अन्य तरह के टेस्ट निशुल्क लगाए गए है। चंबा के पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में आज सभी सुविधाओं से लैस फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप स्वर्णकार महासंघ की ओर से निशुल्क लगाया गया। इसमें सभी प्रकार के टेस्ट बिल्कुल निशुल्क किए जा रहे है।

जिसमें मुख्यता हार्ट का टेस्ट विशेष रखा गया है जोकि चंबा में पहली बार रखा गया है। इस मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त चंबा दुनीचंद राणा को बतौर मुख्यातिथि सुआगत किया गया। आज रविवार का दिन है और आज सुबह सात बजे से ही मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों की लाइन लगाना शुरू हो चुकी है और बीमार मरीज अपने शरीर के भिन्न भिन्न बीमारियों का निशुल्क टेस्ट करवाने वृद्ध महिला,पुरष के साथ युवा जोकि भरी संख्या में पहुंचे हुए है।

अपनी बीमारी से संबंधित हस्पताल की पर्चियों को हाथों में पकड़े हुए यह सभी मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। बताते चले कि वैसे तो इस मेडिकल कॉलेज में अन्य बीमारी से जुड़े करीब करीब सभी टेस्ट हो जाते है पर दिल की बीमारी की जांच संबंधी यह टेस्ट पहली बार इस हस्पताल में हो रहा है। उपायुक्त चंबा दुनीचंद राणा वा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश भारती ने स्वर्णकार महासंघ चंबा को इस कैंप को ऑर्गनाइज करने पर बधाई दी और कहा कि चंबा जिले में इस तरह की सुविधा नहीं है और मरीज और उनके तामीरदारो को चंबा से बाहर जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह का कैंप लगने से मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। सुबह 7, बजे से शुरू हुए इस कैंप में अभी तक सैकड़ो लोगों में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और बाहर से आए हुए चिकित्सको से सलाह मशवरा भी लिया। इस मौके पर स्वर्णकार महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष हम लोगों को किसी न किसी सामाजिक कार्य को लेकर मोटिवेट करते रहते है और हम लोगों का प्रयास रहेगा कि हम अपने तन,मन, धन से सभी लोगों की सेवा करते रहे।