चंबा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

शरीर को स्वस्थ रहने के लिए करते रहें कोई न कोई एक्टिविटी

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

राष्ट्रीय खेल दिवस के इस माइक पर आज चंबा के मुख्य चौगान में एक साईकिल रेली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा छोटे व बड़े बच्चो ने भाग लिया। मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगण ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि इतिहास रहा है कि चंबा के बच्चे हमेशा से खेलों में आगे रहे है चाहे वह खेल कोई भी हो।

उन्होंने कहा कि आज के इस राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर साइकिल रेस का आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता को संपूर्ण करवाने के लिए बहुत सी NGO ने आगे बढ़कर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि बाई साइकिलिंग को परमोट करने के लिए हमने इसका आयोजन करवाया है। और इस में करीब 40 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि साइकिल वैसे तो कोई भी खेल खेला जाए शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्धक होता है पर साइकिल एक ऐसा इवेंट है जिसमे मनुष्य का शरीर बिल्कुल फिट रहता है।

यह भी पढ़ेंः राज्य सरकार हर प्रभावित तक मदद पहुंचाना कर रही सुनिश्चितः अग्निहोत्री

उन्होंने उम्मीद जतलाते हुए कहा कि आने वाले समय में लोग इसको हद तक पसंद भी करेंगे। आज के इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल रेस में भाग लेने पहुंचे बच्चो ने भी अपने विचारों को सांझा करते हुए कहा कि आज के समय में मनुष्य को अपने शरीर को स्वस्थ रखने कोई न कोई एक्टिविटी को करते रहना चाहिए जिससे आप हमेशा से स्वस्थ तो रह सकते है तो वहीं नशे के चुंगल से भी बच सकते है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें