चंबा के विकास कार्यों के लिए NHPC की डीसी ने की सराहना

DC praised NHPC for the development work of Chamba

उज्जवल हिमाचल। चंबा

बिक्रम सिंह, ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा द्वारा आज उपायुक्त् चम्बा डी.सी राणा के साथ शिष्टाचार भेंट की गई। इस दौरान दोनों अधिकारियों के मध्य चंबा जिले के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उपायुक्त चंबा द्वारा, चंबा जिले के विकास में एनएचपीसी द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर अब तक किए गए विकास कार्यों की सराहना की गई और साथ ही आगे भी ऐसे ही विकास कार्य किए जाते रहने की कामना करते हुए आश्वासन दिया गया कि एनएचपीसी को जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर सहयोग मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में नर्सों के 100 और एसोसिएट के 250 पदों के लिए 21 को होगा साक्षात्कार

आज ही चंबा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ भी ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा द्वारा मुलाकात की गई। दोनों अधिकारियों के मध्य चंबा जिले की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई और बातचीत के दौरान एसपी चंबा द्वारा ग्रुप महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस विभाग की ओर से एनएचपीसी को यथापेक्षित सहयोग मिलता रहेगा।

संवाददाताः ब्यूरो चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।