टैंक में मिला वृद्ध व्यक्ति का शव

पूजा शांडिल्य। ऊना

अंब उपमंडल के ठठल गांव में 82 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति ने पानी के टेंक में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान ठठल निवासी दिलबाग सिंह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर अंब पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेजा जहां पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दिलबाग सिंह की मौत हादसा है या आत्महत्या इस पर अभी संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दिलवाग सिंह मानसिक रूप से बीमार भी था। जिसका इलाज पंजाब के होशियारपुर से चल रहा था। लेकिन लॉकडाउन के कारण वह अपनी दवाई लेने के लिए होशियारपुर नहीं जा पा रहा था। जिसकी बजह से वह पिछले कुछ दिनों से परेशान था।

सोमवार सुबह घर से सैर करने के लिए निकला था। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान किसी ने उसका शव ठठल औद्योगिक क्षेत्र के समीप बने जल शक्ति विभाग के टैंक में औंधे मुंह पानी पर तैरते हुए देखा, मामले की सूचा उसके घर वालों को दी गई। वहीं थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करके मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।