संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय युवक की मौत, परिजन कह रहे हत्या का है मामला

Death of 28-year-old youth in suspicious circumstances, relatives are saying it is a case of murder

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

शिमला-धर्मशाला नेशनल हाइवे 103 स्थित जब्बल पुल से मार्कण्डेय रोड पर एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. वहीं इस युवक की पहचान 28 वर्षीय अंकेश धीमान निवासी बडौली के रूप में हुई है जो कि 09 जनवरी को सुन्दर नगर अपनी गाड़ी से माल की सप्लाई छोड़कर वापिस आ रहा था कि घागस पुल से बडौली की ओर जाते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गयी.

वहीं अंकेश के साथ गए उसके हेल्पर ने पुलिस को दी जानकारी में कहा कि गाड़ी चलाते वक्त सामने से आये एक वाहन ने उनकी गाडी पर लाइट मारी थी जिससे अंकेश की बहस दूसरे गाड़ी चालक से हो गयी थी. वहीं काफी देर जब अंकेश वापिस नहीं लौटा तो उसने बाहर जाकर अंकेश को ढूंढा तो अंकेश घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था जिसके बाद एक बाइक चालक की मदद से उन्होंने एक प्राइवेट गाड़ी को रोककर अंकेश को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकासः काजल

वहीं इस घटना से अंकेश के परिजनों व गांव के लोगों में खासा रोष है और वह इसे कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं. वहीं अंकेश के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले की गहन जांच कर आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं डीएसपी बिलासपुर राजकुमार का कहना है कि घटना की जानका9री मिलते ही पुलिस टीम ने अंकेश के शव को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है और मामले से सम्बंधित हर व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है.

वहीं अगर जांच के दौरान अंकेश की मौत के पीछे किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी, फिलहाल मामले की छानबीन लगातार जारी है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।