महिला व पुरूष ने कोरोना से तोड़ा दम

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में सुबह ही 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसमें एक हमीरपुर से रेफर बिलासपुर के 61 वर्षीय व्यक्ति और दूसरी मौत सुंदरनगर उपमंडल के डीनक की 63 वर्षीय महिला की हुई है। मृतक महिला को 11 अक्तूबर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुंंदरनगर से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक लाई गई थी।

महिला की हालत खराब होने पर रात को ही वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन सुबह तक इसकी मौत हो गई। वहीं, बिलासपुर के व्यक्ति को भी 12 अक्तूबर को पॉजिटिव आने के बाद नेरचौक लाया गया था, लेकिन ऑक्सीजन की कमी होने और सांस न ले पाने के चलते आज इनकी मौत हो गई।

पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला और पुरूष की मौत हो गई है। बता दें कि जिला मंडी में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 32 मौतें हो चुकी है।