पैसे निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड (Debit Card) की जरूरत नहीं होगी। यूपीआई ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करके भी एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। एटीएम निर्माता एनसीआर कॉर्पोरेशन ने कहा कि उसने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल समाधान लॉन्च किया है। इस नई सुविधा को शुरू करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने NCR से हाथ मिलाया है। बैंक ने QR कोड आधारित इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा की अनुमति देने के लिए अपने 1,500 एटीएम को पहले ही अपग्रेड कर लिया है।

सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एन कामकोडी ने कहा कि ICCW समाधान देने के लिए NCR के साथ भागीदारी की है, जो ग्राहकों को अगली पीढ़ी का समाधान देने में सक्षम बनाएगा। इससे हमारे एटीएम में UPI क्यूआर कोड का उपयोग करके नकद निकासी की जा सकती है।