राकेश हत्या मामलाः दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

एसके शर्मा। हमीरपुर

पुलिस चौकी गलोड के तहत ग्राम पंचायत गोईस के डडोह गोईस निवासी राकेश कुमार उर्फ पिंका सुपुत्र स्व सीता राम आयु 53 वर्ष की रहस्यमयी मौत पर गांववासियों ने हत्या की अंशका जताते हुए शीघ्र अति शीघ्र दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राकेश कुमार दंसवी गांव के पास वट वृक्ष के नीचे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके मृत शरीर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे लाठी डंडों से पीटा गया हो। शरीर पर डंडों के निशान व पीठ पर एक घाव भी दिख रहा था। राकेश की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है।

इसकी एक अविविहित बेटी व बूढ़ी मां है। राकेश कुमार मेहनत मजदूरी का काम करता था। सुबह ही गलोड़ क्षेत्र के दसवीं गांव के पास वट वृक्ष के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई है। गोईस पंचायत उप प्रधान बालक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यरात्रि करीब 12ः44 मिनट पर फाहल पंचायत के गांव दसवीं की वार्ड पंच किरण कुमारी ने फोन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि गोईस निवासी राकेश कुमार गांव दसवीं में केसरी देवी के बाथरूम में घुसने की कोशिश कर रहा था, तो उसे ग्रामीणों ने दबाेच लिया। इसकी सूचना पुलिस चौकी गलोड़ को दी।

पुलिस ने भी रात को मौके पर गई थी। यहीं से ही ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर शंका जाहिर करते हुए न्याय की मांग की है। यदि पुलिस मौके पर गई थी और मामले को निपटा दिया था, तो सुबह वट व्ृक्ष के नीचे शव कैसे मिली। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दसवीं गांव के ग्रामीणों द्वारा राकेश को रस्सी से वंधा हुआ दिखाया गया है, जिससे परिवार एंव गांववासियों में राकेश की हत्या किए जाने की अशंका जताई है। अब राकेश की हत्या गुत्थी सुलझने की बजाए ओर उलझ गई है।

गांववासियों ने गलोड़ से फाहल टिप्पर सड़क पर डडोह गांव के शव को सड़क पर रखकर यातायात अवरूद्व करते हुए अरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। एसएचओ बड़सर मस्तराम नाईक के नेतृत्व में टीम घटनास्थल का दौरा कर केशव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों के व्यान कलमवद्व करके शव को पोस्टर्माटम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया। पुलिस नेशक आधार पर छह लोगों विजय कुमार, रिखी राम, विजय कुमार, किरणा, ललिता व सीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना बड़सर ले गई है। एसएचओ बड़सर मस्तराम नाईक ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है, आरोपियों का बख्शा नहीं जाएगा।