पेंशनर्स की मांग, एक ही बार लिया जाए जीवित होने का प्रमाण पत्र

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

अंततः कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने लंबे समय से चली आ रही पेंशनर्स की मांग कि जीवित होने का प्रमाण पत्र वर्ष में एक ही बार लिया जाए, दो बार नहीं, को मान लिया है। पेंशनर्स सभा के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यकारिणी की बैठक में महामहिम राज्यपाल के विशेष सचिव राकेश कंवर तथा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके चौधरी के प्रति आभार जताया गया। उल्लेखनीय है कि सन 2016 से लाइव सर्टिफिकेट वर्ष में एक ही बार हो, की मांग उठ रही थी। क्योंकि दूसरी यूनिवर्सिटीज़ तथा सरकारी पेंशनर्स से भी लाइफ सर्टिफिकेट एक ही बार लिया जाता है। बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त सुदर्शना भटेडिया, आरएस गुलेरिया, चतुर सिंह तथा मंसाराम उपस्थित रहे।