क्लस्टर विवि में कक्षाएं शुरू की करने की मांग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सेरी चांदनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी द्वारा 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की गई। इस दौरान इकाई सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंडी में स्थापित क्लस्टर विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू की करने की मांग की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है और प्रदेश सरकार से क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाकर जल्द से जल्द कक्षाओं को शुरू करवाने और विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की मांग की है लेकिन अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई मंडी ने 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की है।