जिला बनाने की मांग को लेकर यहां पर हुआ प्रदर्शन

उज्जवल हिमाकचल। जम्मू

लद्दाख के जंस्कार को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जंस्कार स्टूडेंट एसोसिएशन ने जम्मू में प्रदर्शनी मैदान के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में जम्मू में पढ़ाई कर रहे जंस्कार के छात्र व छात्राएं शामिल थे और उनका कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे लोग अपना प्रदर्शन भी जारी रखेंगे। प्रदर्शन में शामिल जंस्कार के छात्र व छात्राओं का कहना था कि उनका क्षेत्र शायद दुनिया का एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जो अपने जिला मुख्यालय से करीब 250 किलोमीटर दूर है।

लद्दाख में लेह और कारगिल को जिला बनाया गया है, जबकि लद्दाख क्षेत्र की सबसे पुरानी तहसील होने के बाद भी जंस्कार को जिला नहीं बनाया गया। पिछले 33 वर्षों से जंस्कार के लोग जिला के दर्जे की मांग कर रहे हैं। क्योंकि उनका क्षेत्र बर्फबारी के चलते अपने जिला मुख्यालय से छह महीने तक कटा रहता है, जिस कारण लोगों के जरूरी काम भी नहीं हो पाते।

उनका कहना था कि जंस्कार ही एकमात्र ऐसा सबडिवीजन है, जिसका उसके जिला मुख्यालय के साथ संपर्क नहीं हो पाता। वर्ष 2008 में जब जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की सरकार थी, तो उस समय भी आठ नए जिलों का गठन किया गया था, लेकिन उस समय भी लद्दाख से एक भी जिला नहीं बनाया गया, जिसका खमियाजा वे लोग अब तक भुगत रहे हैं। प्रदर्शन कर छात्राें ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और नए केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख में जंस्कार को जिला घोषित करें, ताकि यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।