चालकों-परिचालकों की मांगों को भी शीध्र किया जाएगा पूरा : राजेश पराशर

आशीष राणा। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस ड्राइवर्स एंड कंडक्टर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर से ऊना में मिला। यूनियन ने चालकों व परिचालकों की मांगों बारे निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेशाध्यक्ष से अवगत करवाया, जिस पर राजेश पराशर ने आश्वासन कि चालकों-परिचालकों की मांगों को भी शीध्र पूरा करवाया जाएगा। चालक-परिचालकाें की मुख्य मांगों में चालकों-परिचालकों को कोरोना काल में हुए नुकसान की आर्थिक मदद देना, रेस्ट रूम मुहैया करवाना, पहचान पत्र जारी करना, चालकों-परिचालकों का बीमा और मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाना शामिल है।

मनाली- सरचू सड़क मार्ग पर बने पांच पुल राष्ट्र को समर्पित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शुभारंभ…

चालकों-परिचालकों की प्रमुख मांग में एचआरटीसी भर्ती में निजी बसों के चालकों-परिचालकों को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती करने की मांग को भी सरकार के समक्ष रखने की मांग की है। बैठक में चालक-परिचालक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कमल ठाकुर, महासचिव सोनी, सचिव अखिल गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज, कोषाध्यक्ष रूप लाल ठाकुर, प्रेस सचिव बबलू के अतिरिक्त नालागढ़ के प्रधान सोमनाथ राणा, मनजीत नालागढ़, कांगड़ा के प्रधान राजेश, चंबा के सचिव हेमराज, जाहू के प्रधान रोशन लाल और मंडी से अजय व हरि सिंह शामिल रहे।