बंदलाधार रोपवे बनने के बाद पर्यटन को लगेंगे पंख: सुभाष ठाकुर

सुरिंद्र जम्बाल। बिलासपुर

सोमवार को मंडी के पड्डल मैदान में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रधानमंत्री की रैली को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने सफल व ऐतिहासिक करार दिया है। बिलासपुर सर्किट हाउस में बातचीत में सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मंडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में भारी संख्या में भाग लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चार वर्ष में हुए विकास कार्यो पर मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 हजार करोड़ के शिलान्यास किए वहीं 2800 करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिग की है। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर की बंदलाधार पर 150 करोड़ से बनने वाले रोपवे की मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि धर्मशाला में हुए ग्लोबल इनवेस्टर मीट में उन्होंने पैराग्लाइडिग, मैगा इक्योरियम व रोपवे की योजना को प्रमुखता से रखा था। बिलासपुर में रोपवे के बनने से जहां पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेगी वहीं इससे बिलासपुर पर्यटन के मानचित्र पर उभरेगा। उन्होंने रोपवे के मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में मिशन रिपीट करेगी व सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में एक माह के भीतर सिटी स्कैन मशीन स्थापित हो जाएगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशीष ढिल्लो, सदर भाजपा महामंत्री प्यारे लाल चौधरी, बंदला प्रधान सतीश ठाकुर व हर्ष मेहता मौजूद रहे।