इंदिरा मार्केट की छत पर तोड़फोड़ जारी, नहीं हो रही कोई कार्यवाही

Demolition continues on the roof of Indira Market, no action is being taken
इंदिरा मार्केट की छत पर तोड़फोड़ जारी, नहीं हो रही कोई कार्यवाही

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी शहर की शान कहे जानी वाली इंदिरा मार्केट की छत पर स्थापित आई लव मंडी के सेल्फी प्वाइंट को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है कि इंदिरा मार्केट की छत पर शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की हो। इससे पूर्व भी शरारती तत्व कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

इन शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए ना नगर निगम कुछ कर रही है और ना ही पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने सेल्फी प्वाइंट के साथ की गई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। ताकि भविष्य में शरारती तत्व इस तरह की घटना को अंजाम ना दे सके।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य बोले- सयंम बरतें पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस सरकार करेगी हर वादा पूरा

इंदिरा मार्केट मंडी के प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि वह बार बार नगर निगम से इंदिरा मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मामला उठाते रहे हैं। वहीं इंदिरा मार्केट परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग करते हैं। निगम की ओर से इंदिरा मार्केट की छत पर सीसीटीवी कैमरा होने के पोस्टर तो लगा दिए परंतु कैमरा एक भी नहीं लग पाया है।

उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट को टूटे हुए 20 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है। इस बारे में कई बार नगर निगम में भी शिकायत की जा चुकी है। उसके बावजूद भी नगर निगम इसे ठीक कराने के लिए कोई जहमत नहीं उठा रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदिरा मार्केट के रखरखाव के लिए नगर निगम की टीम के गठन की कार्यवाही भी कागजों तक ही सीमित रही। उन्होंने नगर निगम व पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है, ताकि शहर व इंदिरा मार्केट की सुंदरता बनी रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।