राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड की तर्ज पर हिमाचल में लागू होगी ओपीएस

OPS will be implemented in Himachal on the lines of Rajasthan, Chhattisgarh and Jharkhand
राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड की तर्ज पर हिमाचल में लागू होगी ओपीएस

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड की कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर लागू किया जाएगा। यह बात बुधवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सह संयोजक हीरापाल सिंह ठाकुर ने कहीं।

उन्होंने कहा कि ओपीएस और कांग्रेस की अन्य घोषणाओं को लेकर भाजपा नेता प्रदेश की जनता और कर्मचारियों को भ्रमित करने के लिए सत्ता से बाहर होने पर बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमण के कारण इनमें कुछ देर हुई है।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य बोले- सयंम बरतें पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस सरकार करेगी हर वादा पूरा

लेकिन शीघ्र ही मुख्यमंत्री ओपीएस को लेकर जनता और कर्मचारियों के बीच जाकर घोषणा करेंगे। पूर्व भाजपा सरकार के समय खोले गए कई कार्यालयों को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावों में जनता को रिझाने के लिए ही इन कार्यालयों को खोला था।

इसके लिए किसी प्रकार की विभागीय रूपरेखा तक नहीं बनाई गई थी। इसलिए कांग्रेस सरकार ने चुनावी फायदा लेने की नीयत से खोले इन कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।