ABCC को शुरू करने हेतु एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भवन के बाहर धरना प्रदर्शन

ABCS को शुरू करने हेतु एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भवन के बाहर धरना प्रदर्शन

जोगिंद्रनगरः- नगर परिषद जोगिंद्रनगर क्षेत्र में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर को शुरू करने हेतु पार्षद अजय धरवाल, ममता कपूर व शीला देवी ने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भवन के बाहर धरना दिया। इस अवसर पर अजय धरवाल ने कहा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर आज एक सफेद हाथी साबित हो रहा है।

यह भवन वार्ड नंबर 5 में कई वर्षों से बन कर तैयार है तथा इस में लाखों रूपये के उपकरण भी कई वर्षों से धूल फांक रहें है लेकिन इस को अभी तक पशुपालन विभाग के द्वारा शुरू नहीं किया गया है। जिस से कि विभाग की नाकामी जग जाहिर हो रही है।

पढ़ें यह खबरः- मिशन रिपीट के लिए सभी मोर्चों की अहम भूमिका: खन्ना

इस एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के समय से शुरू न होने के कारण इन दिनों आवारा कुतों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो चुकी है। कुत्तोें की अत्यधिक संख्या बढ़ जाने के कारण आम जनमानस में डर व्याप्त है।

इसी बीच पशुपालन चिकित्सक डॉक्टर दीपक ने जानकारी देते हुए कहा कि एबीसी के लिए दवाईयां चाहिए होती हैं जैसे कि एनास्टेकिस ड्रग्स, ट्रीमेंट के लिए ड्रग्स चाहिए होता है, वो उपलब्ध नहीं है, उस के लिए जैसे बजट आता है, उसी दिन से ये कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
संवाददाताः- जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।