विभाग की कार्यवाही, जब्त किए 2 टुल्लू पंप, 12 नलाें को किया सील

एसके शर्मा। बड़सर

जल शक्ति विभाग बड़सर ने पेयजल की के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी कड़ी में संबंधित विभाग द्वारा गठित की। मौके पर सर के करीब 8 गांवों का दौरा किया जनशक्ति विभाग ने इस दौरान सलोनी हार टिक्कर झज्जर गंगोट बडू आदि गमों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम ने पेयजल का दुरुपयोग करने वालों पर कार्यवाही करते हुए 2 टुल्लू पंप जब्त किए, जबकि 12 नलाें को सील कर दिया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत लोगों को न झेलनी पड़े। इसी के मद्देनजर विभाग ने टीमों का गठन कर डिवीजन के प्रत्येक गांव में पेयजल दुरुपयोग करने वालों पर नकेल कसने के लिए दस्तक देगी। इस दौरान कोई पानी का दुरुपयोग करता हुआ पाया गया जाएगा। ऐसे में उस व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

विभाग बड़सर अधिशाषी अभियंता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि सब डिविजन बड़सर के 4 सेक्शन में चार टीमों का गठन किया गया है, जाे गांव का निरीक्षण करेगी। उन्हें बताया कि कनिष्ठ अभियंता प्रेम सिंह सत्याल ने करीब 8 गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय टीम ने 12 नलाें को सील किया है। साथ ही दो टुल्लू पंप जब्त किए हैं। विभागीय कार्यवाही के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

अधिशाषी अभियंता गर्ग का कहना है कि पेयजल की हो रहे दुरुपयोग की को लेकर शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसी के मद्देनजर 4 सेक्शन में चार टीमों का गठन कर दिया है। विभाग द्वारा गठित निरीक्षण के दौरान यदि कोई व्यक्ति पर जल का दुरुपयोग करता हुआ पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी विभागीय करने की अपील की है।