उपायुक्त राघव शर्मा ने नवाया मां चिंतापूर्णी के चरणों में शीश

मेलावधि में उचित व्यवस्था प्रबंधन बनाए रखने के दिए निर्देश ।

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

ऊना 21 अगस्त उपायुक्त राघव शर्मा ने सोमवार को माता श्री चिंतापूर्णी मंदिर में माथा टेका तथा माता श्री चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उपायुक्त ने माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में चल रहे श्रावण आष्टमी मेले के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति को मेले के दौरान मेला परिसर में साफ-सफाई, मेले के दौरान कानून एवं प्रबंधन के व्यवस्थाओं को ठीक ढंग से बनाए रखने के उचित दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की बातों को न ही उनकी पार्टी सीरियस लेती है ना ही देश के लोगः जयराम

इसके अतिरिक्त मेलावधि में लोगों द्वारा सड़क किनारे लगाए गए लंगरों में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अम्ब विवेक महाजन, मंदिर अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें