दियोटसिद्ध मंदिर में श्रद्धालु भूखे पेट भटकने को मजबूर

मंदिर महंत ने प्रशासन से लंगर लगाने की मांगी अनुमति

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के दौरान न्यास प्रशासन वर्ष भर का 50 प्रतिशत से भी अधिक आमदन करता है, लेकिन इस वर्ष न्यास प्रशासन के दोहरे मापदंडों के चलते चैत्र मास मेले के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं तक भी मुहैया नहीं करवा पा रहा है। दियोटसिद्ध मंदिर के मंहत श्रीश्रीश्री 1008 राजेंद्र गिर ने कहा कि न्यास प्रशासन की चैत्र मास मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को मिलने वाली तमाम सुविधाओं को रोका जाना श्रद्वा को ठेस पहुंचाने जैसा है। उन्होंने मंदिर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि न्यास प्रशासन ने दोहरे मापदंडों का अपनाते हुए मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा है। लेकिन मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली लंगर व सराय जैसी मूलभूत सुविधाओं को बंद कर दिया है। जिसके चलते मीलों दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को भूखे, प्यासे दर दर भटकना पड़ रहा है। मंहत श्रीश्रीश्री 1008 राजेंद्र गिर ने मंदिर में लगने वाले लंगर, सराय जैसी व्यवस्थाओं को 50 प्रतिशत क्षमता के खोले जाने की अनुमति देने की मांग की है।