गुप्त नवरात्रि अष्टमी पर ज्वालामुखी में उमड़ा श्रद्धा का भारी सैलाब

Devotees throng Jwalamukhi on Gupta Navratri Ashtami
महालक्ष्मी पूजन के साथ श्रद्धालुओं ने किया कन्या पूजन व हवन यज्ञ
उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज माघ मास की गुप्त नवरात्रि के अष्टमी के दिन माता ज्वाला का विशेष पूजन किया गया और श्रद्धालुओं ने महालक्ष्मी पूजन व कन्या पूजन कर हवन यज्ञ में आहुतियां भी डाली। गुप्त नवरात्रि के अष्टमी व रविवार के दिन ज्वालामुखी में आस्था की भीड़ उमड़ी व श्रद्धालु जयकारे व भेंटे गाते हुए माता के दर्शनों को हजारों की संख्या में पधारे।

माघ अष्टमी के गुप्त नवरात्रों में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 71 पुजारी व ब्राह्मण विश्व शांति व कल्याण हेतु पूजा जप व पाठ कर रहे हैं और नवमी के दिन महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पुजारी महासभा प्रधान पुजारी अविनेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है और आज अष्टमी के दिन श्रद्धालु व्रत करते हैं और कन्या पूजन कर हवन यज्ञ करते हैं।

यह भी पढ़ें : HRTC जोगिंद्रनगर की कर्मशाला बनेगी डिजिटल

आज अष्टमी के दिन विशेष पूजा अर्चना माता ज्वाला की होती है और लाखों गुना फल भक्तो को प्राप्त होता है। गुप्त नवरात्रों में पूजा अर्चना व जप पाठ से विशेष सिद्धियां प्राप्त होती हैं और भक्तो की गुप्त व अभीष्ट मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वर्ष में दो बार माघ व आषाढ़ माह में लगने वाले गुप्त नवरात्र विशेष फलदायी माने जाते हैं।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।