विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी की जयंती पर उमड़ा श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब

Flood of faith of devotees gathered on the birth anniversary of world famous Shaktipeeth Shri Naina Devi
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी की जयंती पर उमड़ा श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी की जयंती आज बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। माता के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों व गुब्बारों से सजाया गया है। जहां पर श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब मंदिर में उमड़ा है, वहीं पर समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा शादियों की तरह स्टाल लगाकर भिन्न प्रकार के व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे जा रहे हैं।
श्री नैना देवी माता की जयंती के उपलक्ष्य पर जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के बाहर केक भी काटे गए। वहीं पर बार-बार दिन ये आए हैप्पी बर्थडे मां नैना देवी के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा। ढोलक और बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने खूब भांगड़ा भी डाला।

यह भी पढ़ेंः एचपीयू शिमला द्वारा घोषित बीएड सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में शरण कॉलेज की छात्राओं ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता की जयंती के उपलक्ष्य पर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया और ऊंचे-ऊंचे जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजन मन होता रहा। मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए थे।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।