एचपीयू शिमला द्वारा घोषित बीएड सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में शरण कॉलेज की छात्राओं ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

Sharan College girl students performed best in B.Ed second semester exam results announced by HPU Shimla
एचपीयू शिमला द्वारा घोषित बीएड सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में शरण कॉलेज की छात्राओं ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित बीएड सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में शरण कॉलेज की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कॉलेज के नाम को चार चाँद लगाए हैं। छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन का सारा श्रेय अपने अभिभावकों तथा गुरुजनों को दिया है। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बीएड प्रथम वर्ष के दूसरे सेमेस्टर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
जिसमें सभी प्रशिक्षु छात्राएं बहुत ही अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं। जिसमें गज़ल राणा सुपुत्री दलजीत सिंह ने 289/350 अंक लेकर प्रथम, श्रुति शर्मा सुपुत्री मदन गोपाल लाल शर्मा ने 278/350 अंक लेकर द्वितीय तथा मुस्कान सुपुत्री गुलाब चंद ने 274/350 और आँचल सैनी सुपुत्री विनोद सैनी ने 274/350 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना का खतरा हुआ कम, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी आई बड़ी गिरावट

बाकि सभी छात्राओं का परिणाम भी बहुत शानदार रहा है। कॉलेज प्रबन्धक एचके चाँद सैनी ने छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी शिक्षकों, छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि बेहतर परीक्षा परिणाम देकर छात्राओं ने कॉलेज को गौरवान्वित किया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।