देश में कोरोना का खतरा हुआ कम, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी आई बड़ी गिरावट

The risk of corona decreased in the country, there was a big decline in the number of patients under treatment
देश में कोरोना का खतरा हुआ कम, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी आई बड़ी गिरावट

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
देश में कोरोना का खतरा अब खत्म होते दिख रहा है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 145 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,81,650 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,946 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,728 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.08 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ेंः महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये भत्ता देने पर मंथन शुरू

जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,946 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। भारत में अभी तक कुल 4,41,48,976 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।