निदेशक उच्च शिक्षा ने जांचा रामपुर कॉलेज

आत्मा सिंह। रामपुर बुशहर
निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश अमरजीत शर्मा ने रामपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पदम सीनियर सेकंडरी स्कूल और जीबी पंत मेमोरियल पीजी कॉलेज रामपुर का दौरा किया और इंस्टीट्यूशनल लेवल माइक्रोप्लान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि अनलॉक 5 में धीरे-धीरे छात्रों को स्कूल व कालेज में पढ़ाई के लिए बुलाया जाए।

इंस्टीट्यूशनल लेवल माइक्रो प्लान की जानकारी

इसकी तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के स्कूल कॉलेजों का दौरा किया जा रहा है। इस दौरे आकलन किया जाएगा की बच्चों को स्कूल कॉलेजों में बुलाना कितना सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल, सीनियर सेकंडरी स्कूल पीजी कॉलेज में पढ़ाई के लिए बुलाया जाए किसी की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के स्कूल कॉलेजों का दौरा किया जा रहा है, ताकि इस दौरे में बच्चों को बुलाया जाना कितना सुरक्षित है यह तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल पद्म सीनियर सेकंडरी स्कूल और पीजी कालेज का दौरा किया। कालेज में की गई तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, जिसकी समीक्षा कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। छात्र हित में जो होगा इसका निर्णय सरकार लेगी।