लीकेज ठीक करने को बच्चों से ही खुदबा डाला गड्डा

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल फतेहपुर कार्यलय के सामने फतेहपुर-बडूखर मार्ग पर लंबे समय से हो रही पानी की लीकेज को बंद करने के लिए विभागीय कर्मी द्बारा छोटे-छोटे बच्चों से ही गड्डा खुदबा डाला। विभागीय कर्मी को पास ही खड़ा देख ब बच्चों को गड्डा खोदते देख आने-जाने वाले लोग भी दंग रह गए कि कैसा जमाना आ गया है कि आने हाथ खराब न हो इसलिए बच्चों से काम करबाया जा रहा है।

वहीं, विभागीय कर्मी को पूछने पर पहले उसने हकलाकर कहा यह पाईप इन्ही की है। मतलब बच्चों के घर को ही जाती है।, फिर तुरंत अपना ही पक्ष बदलते हुए कहा नहीं-नही मैं खुद ही काम कर रहा हूं, जबकि गड्डा खोदते हुए बच्चे पहले ही कैमरे में कैद हो चुके थे। लोगों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि बच्चों से गड्डा खुदवाने के लिए विभागीय कर्मी के खिलाफ कड़ी करवाई की जाए, ताकि आगे से कोई भी सरकारी कर्मचारी दूसरों के बच्चों से ऐसा कार्य न करवाने कि हिम्मत जुटा पाए।