यातायात नियमों के प्रति युवाओं का अनुशासित होना अनिवार्य : कौशल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

सड़क सुरक्षा जागरुकता मासिक अभियान के अंतर्गत आज की परिवहन विभाग तथा जय बाबा भतृहारी टूर्नामेंट संचालन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में फुटबाल अकादमी खड्ड पंजाबर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गगरेट ट्रक यूनियन के प्रधान गोगी, भतृहारी संचालन कमेटी के फुटबाल खिलाड़ी, ग्रामीण युवावर्ग, समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित 300 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यशाला में एआरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति, नशे में वाहन चलाना के अलावा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने, संगीतमय उपकरण, वाहन में लगे शीशे को व्यवस्थित करना जैसे ध्यान भटकाने वाले कार्य, सड़कों पर जानवरों का आना, कोहरा, धुंध, खराब मौसम, डिप्पर प्रयोग, रेटरो रिफलैक्टिव टेप न लगी होना, लो-वीम पर वाहन चलाना आदि कारक जिम्मेदार होते हैं।

उन्हाेंने जानकारी दी कि एक सर्वेक्षण के अनुसार अधिकतर 18 से 40 आयुवर्ग के ज्यादातर सड़क हासदों का शिकार होते हैं, जिनके कमी लाने के लिए युवा वर्ग का यातायात नियमों के प्रति अनुशासित होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे के शिकार लोगों को भले ही सरकार मुआवजा दे, बीमा कंपनियां क्लेम दें, लेकिन यह मानवजीवन अमूल्य है। इसका आकलन नहीं किया जा सकता। उन्होंने युवाओं से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की निःसंकोच व निर्भय होकर सहायता करने, बच्चों-वृद्धों व महिलाओं की सड़क पार करने में मदद करने का भी आह्वान किया। इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

स्कूली छात्र ने प्रस्तुत की लघु नाटिका
इसके उपरांत एआरटीओ राकेश कौशल की अध्यक्षता में केसी पब्लिक स्कूल पंडोगा में भी कार्यशाला लगाई गई। इसमें 9वीं कक्षा के छात्रों द्वारा दुपहिया वाहन चालक, ट्रिप्पल राइडिंग, बिना लाइसेंस धारक, नावालिग चालक, नशा कर वाहन चलाने, रेडलाइट जम्पिंग, ओवर स्पीड चलने वाले चालकों के लिए मार्गदर्शक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके अलावा स्कूल की मुख्याध्यापिका निर्मला देवी द्वारा 8वीं कक्षा की छात्रा कुमारी आयुषी द्वारा तैयार किए गए यूटर्न माॅडल पर वाहन चलाने के दौरान सावधानियां बरतने बारे बताया किया, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंडोगा के प्रिंसीपल डाॅ. राजेश कौशल ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग किया।

ऑटोमोबाइल डीलर को दी मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी
पुंज ह्यूंडाई एजैंसी झलेड़ा में आरटीओ रमेश चंद कटोच ने ऑटोमोबाइल डीलरों को मोटर वाहन अधिनियम संशोधन 2019 बारे जानकारी सांझा की। इस दौरान नियमों के प्रावधानों को डिजीटल स्लाइड शो प्रैजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। इसके अलावा ऑनलाइन व्हीकल पंजीकरण बारे भी जागरुक किया गया। कार्यशाला में पुंज ह्युंडाई एजैंसी के अलावा, कंपीटेंट ऑटोमोबाइल, मीरा बजाज ऑटोमोबाइल, एमएस होंडा, टीवीएस मोटर्ज, लगवाल ऑटोमोबाइल, ज्योति ऑटोमोबाइल, प्रभाकर ट्रैक्टर, जगदम्बे ऑटोमोबाइल, सोनी ऑटो व्हीलर, विकास ऑटो एजैंसी, नव-ऑटोमोबाइल, रायजादा मोटर्ज, कर्ण मोटर्ज, सीएम टेडर्ज तथा महादेव ट्रैक्टर्ज के पदाधिकारियों ने भाग लिया।