हिमाचल : बाजार में संदिग्ध हालात में जानवर की टांग मिलने से मचा हड़कंप

नरेश धीमान। योल

पुलिस चौकी योल के तहत योल बाजार में बीती सांय विजिटर पार्किंग में संदिग्ध हालात पालीथिन में लिपटी जानवर की टांग मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह किसी गौवंश की टांग लग रही थी। इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल के महासचिव रमन चौधरी ने‌ पुलिस चौकी योल में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है‌ । जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कुछ भी नहीं था । वकौल‌ रमन चौधरी विजिटर पार्किंग में गाड़ी के पास पालीथिन के लिफाफे में लिपटी टांग का टुकड़ा गौवंश‌ का ही था ।अब पता नहीं यहां कौन फैंक गया । इस का किसी को कोई पता नहीं ।

वहीं राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के हिमाचल ईकाई के संचालक भूषण रैणा ने बताया कि इस तरह खुले में किसी जानवर के शरीर का टुकड़ा फैंकना चिन्ता का विषय है । इस पर पुलिस प्रशासन को गहनता से जांच करनी चाहिए । यदि वाक्या में यह गौ वंश‌ का ही टुकड़ा है तो इससे हिन्दू समाज की गरिमा को ठेस पहुंचती है । वहीं योल बाजार के लोगों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है‌। वहीं पुलिस थाना प्रभारी धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो‌ वहां कुछ बरामद नहीं हुआ फिर भी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है ।