राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा दिवाली एंड करवा चौथ स्पेशल एग्जीबिशन

Diwali and Karva Chauth Special Exhibition by National Foundation Daughters Foundation
राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा दिवाली एंड करवा चौथ स्पेशल एग्जीबिशन

डेस्कः राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश मेरठ के व्हाइट हाउस में दिवाली एंड करवा चौथ स्पेशल एग्जीबिशन के दौरान देश के कई उद्योगपतियों एसमाज सेवियों व प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कांगड़ा हिमाचल के बेटे संदीप चौधरी को मंच संचालन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, अपने बुलंद आवाज के साथ जैसे ही मंच का संचालन शुरू करना किया उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कार्यक्रम का आनंद लेना शुरू किया ओर मंच संचालन के लिए तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्य अतिथि उद्योगपति राम कुमार गुप्ता ए राष्ट्रीय कवि सौरव सुमन जैन कथा प्रतिष्ठित लोगों ने संदीप चौधरी के मंच संचालन को खूब सराहा साथ ही देश की कई नामी हस्तियों ने संदीप चौधरी को बड़े बड़े मुशायरे काव्य पाठ और मंच संचालन करने का आमंत्रण देकर किसी बड़े पैमाने की बात कहीं।

इस मौके पर राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन कि राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर ज्योत्स्ना जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर पदोन्नतियां की जिसमें संदीप चौधरी को नेशनल कोऑर्डिनेटर, पंजाब से हंस मोहन नेशनल चौनल हेड, कानपुर उत्तर प्रदेश से अशोक को नेशनल ऑफिसर के पद पर पदोन्नत करके कार्य करने की कमान सौंप दी। पदोन्नत हुए सभी अधिकारियों ने डॉक्टर ज्योत्स्ना जैन, एमडी प्रांजल जैन व राष्ट्रीय कार्यकारिणी को विश्वास जताया है कि जिस उम्मीद के साथ उनके पदों को पदोन्नत किया गया है हम अपनी मेहनत और लगन के साथ फाउंडेशन को मजबूत करके आपकी उम्मीदों पर उतरने की कोशिश करेंगे इस मौके पर पंजाब राज्य स्तर में सुमित गोयल और हिमाचल में पूजन भंडारी भी पदोन्नत हुए।

मुख्य अतिथि राम कुमार गुप्ता उद्योगपति ने अपने संबोधन में कहा की बेटियां फाउंडेशन समाज और बेटियों के उत्थान के लिए बहुत ही नेक कार्य कर रही है उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिष्ठित महान हस्तियों से आग्रह किया कि सभी बेटियां फाउंडेशन के साथ मिलकर समाज के उत्थान में अपना अहम योगदान अदा करें । इस कार्यक्रम को आयोजित करने में दीपाली जैन अध्यक्ष मेरठ व उनके पिता जी और उनकी पूरी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योत्सना जैन ए एम डी प्रांजल जैन दीपाली जैन राष्ट्रीय कवि सौरभ सुमन जैन, अतुल भारद्वाज, अनुराधा, कविता पाठक, हंस मोहन, अशोक कुमार, महेश वर्मा, राज विश्व कर्मा, पूजन भंडारी, सुमित गोयल, दिव्यांश बाबा, सुनीता जी व दीपाली जैन की पूरी टीम ओर कई प्रतिष्ठित विभूतियाँ उपस्थित रही।

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।