नालागढ़ में 15 दिन में कुत्तों ने दर्ज़नों लोगों को बनाया अपना शिकार

आवारा के साथ-साथ पालतू कुत्ते भी काट रहे हैं लोगों को

Dogs made dozens of people their prey in 15 days in Nalagarh

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ क्षेत्र में कुत्तों के काटने के मामले अचानक बढ़ गए हैं। बीते 15 दिनों में नालागढ़ अस्पताल में दर्ज़नों लोग अपना इलाज करवाने नालागढ़ अस्पताल पहुँच रहे है। हालांकि इसमें कई पालतू कुत्ते भी हैं, जिन्होंने अपने घर के सदस्य या बाहर आने वाले लोगों को काटा है। अचानक दो माह में कुत्तों के इस आतंक से लोगों में दहशत है।

ज्यादातर लोग अब यहां पर रात के समय कहीं आने-जाने से डर रहे हैं। साथ ही अपने बच्चों को भी अभिभावक अकेले स्कूल नहीं भेज रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कुत्तों की तादाद बढ़ती जा रही है आपको बता दें कि स्ट्रीट डोग्स को पकड़कर पशु विभाग के टीकाकरण करवाने की ज़िम्मेवारी नालागढ़ नगर परिषद की है परंतु नालागढ़ नगर परिषद अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई है।

भारत भूषण करकारा (वरिष्ठ चिकित्सक पशु पालन विभाग )

यह भी पढ़ेंः 25 फरवरी से बारिश बर्फबारी का मौसम विभाग ने लगाया पूर्वानुमान

पशु विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक भारत भूषण करकारा ने बताया कि एसडीएम नालागढ़ द्वारा एक पत्र विभाग को पहुँचाया था कि नालागढ़ में स्ट्रीट डोग्स को पकड़कर वैक्सिनेट किया जाए। विभाग ने एसडीएम को सूचित कर दिया था कि डोग्स को पकड़कर लाने की ज़िम्मेवारी नालागढ़ नगर परिषद की है डोग्स उनके पास लाए जाये तो विभाग उनके ऑपरेशन और वैक्सिनेट कर देगा। बीबी करकारा ने बताया कि नालागढ़ नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।