नाचन में बडे़ हषोल्लास के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती

नाचन में बडे़ हषोल्लास के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती

उज्जवल हिमाचल। गोहर
डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की 132 वीं जयंती नाचन विधानसभा क्षेत्र के कटलोग (चच्योट) में धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर नाचन के विधायक विनोद कुमार विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे। डॉ. भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो को फूलमाला पहनाई गई व दीप प्रज्वलित कर विनोद कुमार ने कार्यक्रम की शुरूआत की।

विधायक ने अपने संबोधन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की कुर्बानियों को याद किया कि कैसे उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर भारत देश का संविधान लिखा। इस जयंती के मौके पर नाचन भाजपा मंडल के मंडलाध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर, नाचन अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष टीकम चंद भारद्वाज व उनकी समस्त टीम्स ने भाग लिया व सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।

यह खबर पढ़ेंः शिवालिक इंटरनेशल कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व

कार्यक्रम में कमल किशोर, दिनेश पहाड़िया,मोहन लाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल,चच्योट पंचायत प्रधान महेंद्र वर्मा, इंद्रा देवी, सोनिया, गोविंद भारद्वाज, युवा मोर्चा के पंकज ठाकुर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।