दुकानों के आगे रात को सड़क उखाड़ने पर दुकानदारों में रोष!

दुकानों के आगे रात को सड़क उखाड़ने पर दुकानदारों में रोष!

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
कांगड़ा के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) की दुकानों के आगे रात में सड़क को मशीनों से उखाड़ कर सही तरीके से सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है। इस समस्या को समाजसेवी पूजन भंडारी ने व्यापार मंडल नगरोटा बगवां के प्रधान नरेंद्र सिपहिया को व्यापारियों के साथ मिलकर बताया।
उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन रात को दुकानों के किनारे सड़क को मशीन से गहराई से खोद रहे हैं उसमें पाइप डाल रहे हैं, पाइप डालने के बाद ऐसे ही मिट्टी से भरकर उसके ऊपर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए जा रहे हैं जिससे ग्राहकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी परेशानी आ रही है।

यह खबर पढ़ेंः शिवालिक इंटरनेशल कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व

पूजन भंडारी ने कहा कि ऐसे में पत्थर से टकराने से या नरम मिट्टी में किसी गाड़ी के धंसने से भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए सड़क को जल्द ही समतल करके पक्का किया जाए।

तो वहीं नगरोटा बगवां के प्रधान नरेंद्र सिपहिया ने कहा कि जल्द ही इसके बारे में ठेकेदार व अधिकारियों से बात करके इस समस्या का हल निकाल लेंगे। इस मौके पर प्रधान नरेंद्र सिपहिया, हैप्पी काईस्था, मनोज मैहरा, गोल्डी, संजय मैहरा, जगतम्बा प्रसाद, विजय, परदीप राणा, राजा, कर्म चंद, राजेंद्र आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट से नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।