डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब पेश कर रहा है मानवता की नई मिसाल : चौहान

सुशील शर्मा। हमीरपुर

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब ने आज आयुर्वेदिक अस्पताल लम्ब्लू के लिए एक व्हीलचेयर और एक स्ट्रेचर और वहां के आशा वर्कर और एमपीडब्ल्यू वर्कर को “आशा किट “मुहैया कराई इस मौके पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे और उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान करतार सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस उम्र में उनके समाज के प्रति जज्बे को देखते हुए और लम्ब्लू और आसपास की 15 पंचायतों के लोगों के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उनके संघर्ष को देखते हुए फैन क्लब के सभी सदस्यों ने यह फैसला किया कि हम भी इस यज्ञ में अपनी आहुति डालें और आज इसी क्रम में हम ने एक छोटी सी कोशिश यहां पर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर डोनेट करके कोशिश की है ताकि जब अस्पताल 24 घंटे की सुविधाएं दे तो हमारे मरीजों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो ।

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सभी को बढ़-चढ़कर इस तरह के कार्यों में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए क्योंकि यह किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है और यह किसी एक व्यक्ति विशेष को सुविधा नहीं बल्कि पूरे लम्ब्लू पंचायत और आसपास की अन्य 15 पंचायत के निवासियों को भी होगी । डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने सभी प्रबुद्ध ग्राम वासियों को और पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आगे भी हम से जो भी बन पाएगा वह हम इस अस्पताल के लिए करेंगे।

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान करतार सिंह चौहान ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये मानवता की नयी मिशाल कायम कर रहे हैं । उन्होंने सभी से आह्वान भी किया कि सब लोग इसी तरह अगर समाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे तो वह दिन दूर नहीं जबकि स्वस्थ भारत का सपना पूरा होगा।

इस मौके पर लम्ब्लू विकास मंच के राजकुमार ग्राम पंचायत के उपप्रधान, वार्ड पंच ,आयुर्वेदिक अस्पताल चिकित्सक डॉ सुनील, डॉक्टर डॉ मनीषा धीमान, बीडीसी हमीरपुर के वाइस चेयरमैन संजीव शर्मा हमीरपुर विधानसभा ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अश्विनी कुमार और फैंस क्लब के कोषाध्यक्ष धर्मेश राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।