शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. राजीव निरियाल को मिला सम्मान

Dr. Rajiv Niriyal got respect in the field of education
शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. राजीव निरियाल को मिला सम्मान

ज्वालीः- ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन एंड इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से अवॉर्ड सेरेमनी चंबी शाहपुर में हुईं, जिसमें स्प्रिंग डेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव निरियाल को शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए शिक्षा पदम सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया और साथ ही स्कूल के दो विद्यार्थी सूर्यांश, जिसने सीबीएसी दसवीं बोर्ड तथा मिनल ठाकुर 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया।

पढ़ें यह खबरः- कुलपति का आह्वान प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया दें, जनता में न हो दहशत 

इन बच्चों को भी इस संस्था ने शिक्षा गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रबंधक कमेटी के सदस्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने प्रिंसिपल, अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और यह कहा कि यह संस्था के लिए बड़े ही गौरव की बात है।
संवाददाताः-चैन गुलेरिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।