ड्रैगन फ्रूट ने ऊना के मुश्ताक की बदली किस्मत

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

ऊना जिला में अधिकतर युवा आरामदायक जिंदगी जीने के लिए सरकारी नौकरी या बहुउद्देशीय राष्ट्रीय कम्पनियों में नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन जिला के आदर्श नगर अंब के रहने वाले मुश्ताक गुज्जर ने खेतीवाड़ी को ही अपने व्यवसाय के रूप में चुना। लेकिन मुश्ताक गुज्जर ने गेहूं, मक्की, धान की परम्परागत खेती करने के बावजूद डैªगन फू्रट की खेती करने में अपनी रूचि दिखाई और वर्तमान में कड़ी मेहनत करके ड्रैगन फ्रूट से लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं। डैªगन फू्रट की खेती कर दूसरें किसानों के लिए मिसाल बनकर उभरे हैं आदर्श नगर अंब के मेहनतकश किसान मुश्ताक गुज्जर। मुश्ताक गुज्जर ने इस वर्ष ड्रैगन फ्रूट के लगभग 1300 पौधों से लगभग दो टन तक डैªगन फल की पैदावार निकाली है जिससे उन्हें काफी लाभ मिला है।

इन शहरों में बेचते हैं यह फ्रूट

उन्होने बताया कि 3.5 एकड भूमि पर तैयार की ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी मुश्ताक गुज्जर बताते हैं कि डैªगन फू्रट को स्थानीय बाजार के अलावा जिला बिलासपुर व हमीरपुर सहित अन्य पड़ोसी राज्यों जैसे चंडीगढ़ व जालंधर में भी बेचते हैं जिससे उन्हें काफी अच्छे दाम मिलते है। मुश्ताक गुज्जर ने डैªगन फू्रट की नर्सरी भी साढे़ तीन एक्ड़ तैयारी करवाई है जोकि अगले वर्ष तक फू्रटिंग देने शुरू कर देंगे। इसके अतिरिक्त वर्तमान में उन्होंने तीन व्यक्तियों को स्थाई रोजगार भी दे रखा है।

यह भी पढ़ेंः  प्रयागराज में दिखा मुफलिसी का मंजर, पति के पास एंबुलेंस तक के नहीं थे पैसे-कंधे पर उठाना पड़ा पत्नी का शव

कृषि विभाग के अधिकारी समय-समय पर आकर देते हैं तकनीकी सहायता

बागवानी विभाग का मिल रहा सहयोगमुश्ताक गुज्जर को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए बागवानी विभाग का भरपूर सहयोग मिला रहा है। विभाग की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई योजना 80 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त बागवानी विभाग के अधिकारी समय.समय पर आकर तकनीकी सहायता भी देते हैं। उद्यान विभाग के अधिकारी समय-समय पर ड्रैगन फ्रूट के पौधों के पोषण हेतू प्राथमिक न्यूट्रिशन तथा पौधे में लगने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं के बारे में जानकारी मुहैया करवाते रहते हैं जिससे उन्हें काफी मदद मिलती है।

कहा- डीसी राधव शर्मा के प्रयासों से ही इस खेती को जोड़ा गया किसान क्रेडिट लिमिट में

जिला में डैªगन की खेती को बढ़ावा देने हेतू उपायुक्त कर रहे भरसक प्रयासमुश्ताक गुज्जर ने उपायुक्त राघव शर्मा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस डैªगन की फसल को सफल बनाने के लिए काफी भरसक प्रयास किए हैं। उनके दिशा.निर्देशानुसार समय.समय पर ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सेमीनार आयोजित किए गए जिससे खेती करने में काफी मदद मिली। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के प्रयासों से ही डैªगन फू्रट की खेती को किसान क्रेडिट लिमिट में जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि साढे़ 6 लाख प्रति एक्ड़ के हिसाब से इस फसल की केसीसी लिमिट बनाई जा रही है। उन्होंने उपायुक्त राघव शर्मा द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए की गई इस पहल की काफी सराहना की।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें