पीने के पानी की पाइप टूटी, गंदा पानी पीने को मजबूर हुए लोग

Drinking water pipe broken, people forced to drink dirty water
टूटी हुई पाइप से व्यर्थ बह रहा पीने का पानी

नादौन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाल नादौन के मुख्य द्वार के साथ सटी आईपीएच विभाग की पानी की पाइप पिछले कई दिनों से टूटी होने के कारण पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों मनोज, विजय, मनु, राजेश्वर, आशु, प्रफुल्ल, केशव, राजकुमार, बलदेव आदि ने बताया कि पानी की पाइप टूटने के कारण पीने वाला पानी पिछले कुछ दिनों से व्यर्थ बह रहा है, जिससे उन्हें पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है और इसी कारण से उनके दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 27 नवम्बर को होगा लोक अदालत का आयोजन

उन्होंने कहा कि यह पाइप गंदे पानी की निकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा बनाई गई नालियों के बिल्कुल साथ जा रही है, जिसके कारण नाली का गंदा पानी भी इसके अंदर जा रहा है। जिसके कारण स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियां उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने विभाग से शीघ्र अतिशीघ्र इस पानी की पाइप को जोड़ने की मांग की है, ताकि उनकी समस्या का हल हो सके। वहीं विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुनीष कुमार ने बताया कि इस समस्या का शीघ्र हल करवा दिया जाएगा।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।