नादौन के कलूर गांव में पुलिस ने पकड़ा 24 ग्राम चिट्टा

पुलिस ने एक वाहन से 24 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।
नादौन के कलूर गांव में पुलिस ने पकड़ा से 24 ग्राम चिट्टा

नादौनः थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत नादौन अंब मार्ग पर कलूर गांव में पुलिस ने एक वाहन से 24 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में चार युवकों पर मामला दर्ज किया गया हैे। जिनमें से एक नाबालिग युवक है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात कलूर गांव में एनएच पर पुलिस ने नाका लगा रखा था।

इसी दौरान अंब की ओर से आ रही गाड़ी नंबर HP 22D 4857 को जब निरीक्षण के लिए रोका गया तो गियर लीवर के पास रखें एक पैकेट पर पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ। पैकेट को खोलकर जब तलाशी ली गई तो इसमें रखा 24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

मामले में गाड़ी में बैठे अंकुर ठाकुर गांव रोहलवी डड़वानी, अमित ठाकुर गांव मोहीं बडूए रॉयल ठाकुर गांव कडोहता हमीरपुर सहित पट्टा क्षेत्र के एक नाबालिग पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और आगामी कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि युवकों पर मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है। पता चला है कि इस मामले में एक सरगना भी पुलिस के हाथ लगा है।

संवाददाताः एमसी शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।