शराबी पति ने ली पत्नी की जान

पूजा शांडिल्य। ऊना

ऊना थाना क्षेत्र के तहत बडैहर के खेतों में एक पेड़ पर महिला का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ। मृतका की पहचान नजदीकी गांव झुड़ोवाल निवासी 38 वर्षीय तारो देवी पत्नी गुरबख्श सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पति की रोज-राेज शराब पीकर आने और महिला से मारपीट करने की आदत से तंग आकर तारो देवी ने मौत को गले लग लिया।

वहीं, बेटी की मौत की सूचना मिलते ही हरोली के ललड़ी गांव से तारो देवी के मायके पक्ष के लोग भी पेड़ पर लटकते शव के नीचे धरने पर जा बैठे और आरोपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए। उनका आरोप था कि दामाद गुरबबख्श सिंह ने ही उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। पुलिस ने मृतका की 15 वर्षीय बेटी से जब मामले की जानकारी हासिल की, तो सबके होश फख्ता हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, फॉरेंसिक लैब से भी मदद ली जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ऊना के गांव बडैहर में एक महिला का शव शुक्रवार सुबह किसी स्थानीय व्यक्ति ने पेड़ पर लगे फंदे से लटकता देखा। मामले की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जब महिला की पहचान की गई, तो यह महिला साथ लगते गांव झुड़ोवाल की निवासी तारो देवी निकली।

सूचना पुलिस को दी गई, जबकि एएसपी विनोद धीमान ने भी खुद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। महिला के दो बच्चे भी हैं। हालांकि जिस पेड़ से शव लटका मिला है, उस पर चढ़ पाना भी आसान काम नहीं है। इसी बीच मृतका के मायके पक्ष को जब सूचना मिली, तो वह भी मौके पर आ पहुंचे, उन्होंने आते ही दामाद पर बेटी की हत्या के आरोप जड़ डाले।

डंडाें से की गई थी मृतका पिटाई
इसी बीच पुलिस ने जब मृतका की बेटी से जब बात की, तो सभी लोग हैरान हो गए। मृतका की बेटी सृष्टि चौधरी ने अपने पिता गुरबख्श सिंह के खिलाफ आरोप जड़ा कि वह अकसर शराब पीकर घर में झगड़ा करके उसकी माता तारो देवी, उसे व उसके भाई के साथ मारपीट करते हैं। वीरवार को भी उसका पिता शाम के समय घर आया तो शराब पी रखी थी और एक बोतल शराब की साथ लेकर घर आया था, घर आते ही रसोई में शराब पीना शुरु कर दिया।

शाम करीब साढ़े 7 उसने तारो देवी ेको डंडे से पीटना शुरु कर दिया, जबकि बेटे अंकित को भी लाताें और थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसकी माता घर से कहीं चली गई। शुक्रवार सुबह पता चला कि उसकी माता उसके पिता के क्रूर व्यवहार से तंग आकर खेतों में जाकर पेड़ के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 में केस दर्ज करते हुए मृतक के पति गुरबख्श सिंह पुत्र कर्म चंद को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।