बिना न्यौता अचानक शादियों में पहुंचे टीम के साथ डीएसपी

शुभम शर्मा। रक्कड़

जिला कांगड़ा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित के मामलों को देखते हुए अब रक्कड़ पुलिस ने भी शादी समारोह व सरकारी आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। वहीं, मंगलवार देर सायं अचानक डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज रक्कड़ पुलिस टीम के साथ यहांं क्षेत्रभर में हो रहे शादी समारोह मेे बिना न्यौता औपचारिक निरिक्षण करने आ पहुंचे। वहीं, इस दौरान जहां सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे कुछेक लोग शादी समारोह में सामने खाकी बर्दी पहने पुलिस कर्मियों को देख उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई, तो वहीं, आयोजन स्थल से कुछ लोग भागते नजर आए।

वहीं, इस मौके पर डीएसपी तिलक राज द्बारा एक शादी समारोह मे समझाने के बाबजूद भी कोविड-19 नियमों को ताक में रखने वालों को कड़ा सक्जा कसते हुए आज 5 हजार रुपए जुर्माना बसूल कर कायदा नियम सिखाया गया। वहीं, इस दौरान डीएसपी तिलक राज ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि किसी भी शादी समारोह मे बैंडबाजे वाले, नाई, परोहित, बोटी कैटरिंग सहित दोनों पक्षों से 50 से ज्यादा लोग एक साथ माैजूद पाए गए, तो पुलिस सख्ती से
पेश आएगी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी शादी समारोह में बिना मास्क या सोशल डिस्टेसिगं से कोई हत्थे चढ़ा, तो उसी वक्त उसका चालान काटा जाएगा। लिहाजा जुर्माना के साथ साथ उपरोक्त व्यक्ति को आठ दिन की कैद भी हो सकती है। भलाई इसी में है कि कोरोना वायरस के नियमों का पालन करने से न केवल आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा, बल्कि कोरोना बायरस फैलने से भी मुक्ति मिलेगी।