ई-सेवा पोर्टल से मिल रहे जरूरी प्रमाण पत्र

एस के शर्मा। हमीरपुर

कोविड-19 महामारी के दौर में लोगों को उनकी जरूरी प्रमाण पत्र ई- सेवा पोर्टल के माध्यम से मिल रहे हैं। कार्यालयों में भीड़एकत्रित न हो, इसलिए लोकमित्र केंद्रों में यह सुविधा शुरू की गई है। ऑनलाइन ही लोग अपने जरूरी प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इनमें 18 सेवाएं प्रदान की जा रही है। बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, इंकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, कृषि प्रमाण पत्र, इकॉनोमिक वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट, अनइंपलायमेंट सहित पंचायती राज विभाग की चार सेवाएं जिनमें मैरिज रजिस्ट्रेशन कॉपी, परिवार रजिस्टर आदि शामिल हैं।

जिला सूचना प्रौद्योगिकी के ई-जिला प्रबंधक अजय कुमार दत्याल ने बताया कि हमीरपुर की सभी तहसीलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्मित ई सेवा पोर्टल की साइट का उपयोग करें। इस साइट के माध्यम से न केवल दफ्तारों में भीड़ कम होगी, बल्कि जिला के सभी नागरिकों को उनके घर द्वार पर सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए उपभोक्ता को साइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा। इसके उपरांत उसे यूजर आईडी और पास्वर्ड प्राप्त होंगे, जो उपभोक्ता इंटरनेट कउा इस्तेमाल नहीं जानते वे अपने घर के समीप लोकमित्र केंद्र में जाकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।