1905 में आए भूकंप में शहीद हुए लोगों को किया याद, दी श्रदाजंलि

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

4 अप्रैल 1905 को एक विनाशकारी भूकंप ने कांगड़ा के आसपास के लगभग 20 हजार व्यक्तियों और कई इमारतों जिनमें ब्रजेश्वरी मंदिर तथा कांगड़ा के ऐतिहासिक दुर्ग जिसने महाभारत काल से लेकर असंख्य आक्रमण सहे, को तहस नहस कर दिया। इस स्मारक पर एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा (आईएएस) ने काल का ग्रास बने इन सभी लोगों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने घंटी बजा कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रेसिडेंट म्युनिसिपल कमेटी रेनू शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट राजकुमारी, काउंसलर सौरभ चौधरी, बीएमओ तिआरा डॉक्टर संजय भारद्वाज, डॉक्टर रूबी भारद्वाज, प्रेसिडेंट ड्यूर्स नवनीत यादव, डायरेक्टर ड्यूर्स अनुराधा व डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर स्वरूप कुमार चौधरी इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।