ये घरेलू नेचुरल उपाय चेहरे को चमकाने में बेहद असरदार हैं

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

चेहरे को चमकाने के लिए घरेलू और नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करना सही होता है क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स कम होते हैं और इससे मिलने वाले फायदे भी लंबे समय तक बने रहते हैं। तो आज हम ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जानेंगे जिनके इस्तेमाल से मिलेगी निखरी रंगत।

1. थोड़ी सी दही लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक हल्की-हल्की मसाज करें। यह आपकी स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग, सॉफ्ट और चमकदार बनाता है।

2. सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने से खून की सफाई होती है। जिससे आपकी स्किन हेल्दी, ग्लोइंग और चमकदार बनती है।

3. संतरे के रस में ग्लिसरीन मिलकार चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है, साथ ही दाग धब्बे भी गायब हो जाते हैं।

4. मुल्तानी मिट्टी में नींबू और ग्लिसरीन का रस मिलाकर पेस्ट बना लें फिर इसे 15 मिनट लगाकर चेहरा धो लें। इससे रंग निखरेगा और स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।

5. कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी डालकर रात को सोने से पहले कॉटन की मदद से चेहरा साफ करने से रंग निखरता है।

6. नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर 1-2 मिनट चेहरे की मसाज करने से दाग-धब्बे दूर होते हैं और चेहरे की रंगत निखरती है।

7. कच्चे दूध में चीनी मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से चेहरे पर चमक आती है और रंग भी निखरता है। यह एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है।

8. दालचीनी, केला, दही और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 8-10 मिनट लगाकर रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगा सकते हैं।

9. दूध में थोड़ा सा शहद मिलकार चेहरे की मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्लो तो आएगा ही, दाग-धब्बों की समस्या भी दूर होगी।

10. हफ्ते में दो बार गर्म पानी में एलोवेरा जेल डालकर चेहरे पर भाप लेने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है।