नगर निगम मंडी का 86.97 करोड़ रुपये का बजट पारित, नए क्षेत्रों पर नहीं लगाया गया कोई भी टैक्स,

उमेश भारद्वाज। मंडी
 चुनावी साल में नगर निगम मंडी के विकास को गति देने के लिए साधारण अधिवेशन में बजट को पारित किया गया। इसके तहत नगर निगम मंडी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 86.97 करोड़ का प्रस्तावित बजट पारित कर दिया है। आयोजित हाउस में सभी पार्षदों ने अनुमोदित बजट को अपनी सहमति जताई और बजट हाउस की अध्यक्षता नगर निगम महापौर दीपाली जसवाल ने की।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार, उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। निगम ने नए पारित बजट में नए क्षेत्रों पर कोई भी टैक्स नहीं लगाया है। महापौर दीपाली जसवाल ने कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में फरवरी 2021-22 में तक कुल आय में 1.19 करोड़ की वृद्धि दर्ज हुई है।
उन्होंने कहा कि आय को बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जाएंगे, जिनमें विज्ञापन और होर्डिंग, सफाई व्यवस्था में यूजर चार्चिज, गृह कर, तहबाजारी, दुकानों का किराया समय पर लिया जाएगा। इससे इसमें आ रही कमियों को दूर किया जाए और नगर निगम क्षेत्र के सौंदर्यकरण और लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे है।