एजाज पटेल को मिला मैच का 12वां विकेट

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

भारत ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत दमदार तरीके से की। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा बल्ले से काफी हावी दिखे। इसी बीच पहली पारी में 150 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने 90 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वे 62 रन के निजी स्कोर पर एजाज पटेल का इस मैच का 11वां शिकार बने। मयंक का कैच विल यंग ने पकड़ा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है।

यह भी देखें :  जनजातीय क्षेत्र चंबा में बढ़ा भालुओं का आतंक, बच्चों के लिए बना खतरा

दूसरी पारी में भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 47 रन बनाकर आउट हुए। उनको एजाज पटेल ने रोस टेलर के हाथों कैच आउट कराया। एजाज का ये मैच का 12वां विकेट है। कीवी टीम के खिलाफ भारत आज बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगा और फिर पारी घोषित करने के बारे में सोचेगा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के पास 332 रनों की बढ़त है और भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 21 ओवर में 69 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले की बात करें, तो बारिश से बाधित मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

भारत ने मयंक अग्रवाल के शतक और अक्षर पटेल के अर्धशतक के दम पर 325 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए सभी 10 विकेट एजाज पटेल ने अपने नाम किए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 62 रन पर ढेर हो गई। दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। वहीं, आर अश्विन ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल 2 और जयंत यादव ने एक विकेट चटकाया। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 263 रन की बढ़त मिली थी।