राउम नादौन में एक भारत श्रेष्ठ भारत का किया गया आयोजन

Ek Bharat Shreshtha Bharat organized in Raum Nadaun
राउम नादौन में एक भारत श्रेष्ठ भारत का किया गया आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में बुधवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वाधान में प्रो. सुदेश जम्बाल के मार्गदर्शन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम रहे।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों ने चित्रकारी के माध्यम से भारत देश के विभिन्न रूपों को जागृत किया हुआ था। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कंचन परमार बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर सिखा व रीतिका बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान पर सिया ठाकुर बीए तृतीय वर्ष रही।

यह भी पढ़ेंः रावमापा भराड़ू के 18 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में हासिल की मैरिट

नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निर्मला बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अनामिका बीए तृतीय वर्ष, सोहिल बीए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान पर प्रियांशी बीए तृतीय वर्ष रही। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. सुनील शर्मा, प्रोफेसर योगेश कौंडल और डॉ. नवीन शर्मा थे।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. रीता शर्मा, प्रो. रविंद्र पाल, प्रो. बीके जुनेजा, प्रो. संजय शर्मा, प्रो. कल्पना चड्ढा, प्रो. नीतिका, प्रो. मंजू, प्रो. रीतिका, प्रो. रवि कान्त, प्रो. अमृत लाल शर्मा, प्रो. अनिल, प्रो. रजनी , प्रो. परविंदर, प्रो. सवीन व अधीक्षक अजय शर्मा उपस्थित रहे।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।