बुजुर्ग एवं दिव्यांग घर से ही कर सकेंगे मतदान

Elderly and Divyang will be able to vote from home
मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से बुजुर्ग एवं दिव्यांग घर से ही कर सकेंगे मतदान

ऊना : विधानसभा चुनावों में बुज़ुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता डाक मतपत्र से घर से ही मतदान कर सकेंगे। यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम विधानसभा क्षेत्र हरोली की अध्यक्षता में लघु सचिवालय हरोली में दिव्यांगों तथा बुजुर्गों के लिए डाक मतपत्र द्वारा मतदान सुविधा उपलब्ध करवाने के उपलक्ष्य में कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दी। इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को 13ए, 13बी तथा 13सी के बारे में तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के खेल मंत्री ने रीता धीमान के लिए किया प्रचार

यह सुविधा केवल दिव्यांग एवं 80 वर्षों से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए ही उपलब्ध रहेगी। जिन्होंने फॉर्म 12-डी भरकर बीएलओ के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर हरोली में प्रेषित किया था। वे मतदाता घर से ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 1 नवंबर से 6 टीमों के माध्यम से आरम्भ होगी। एसडीएम ने मतदान की इस प्रक्रिया को गोपनीयता, शांतिपूर्ण एवं विधिवत ढंग से पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

संवाददाता : ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।